ये हैं दुनिया के 6 सबसे खतरनाक और लंबे पुल

खतरनाक पुलएशिया का सबसे खतरनाक पुल बनकर तैयार हो गया है. इस पुल को बनने में काफी समय लगा है. यह पुल चीन में स्थित है. यह एशिया का सबसे लंबा सस्पेन्सन ब्रिज है. इस पुल का नाम लांगजियांग ग्रैन्ड ब्रिज है. यह एक मई से औपचारिक रूप से चालू हो जायेगा. ये पुल बनने में करीब पांच साल का समय लगा है. इस पुल के अलावा भी कई खतरनाक पुल हैं.

यी सन सिन ब्रिज- साउथ कोरिया का यी सन सिन ब्रिज दुनिया का पांचवा सबसे लंबा पुल है, जो साल 2007 में बनना शुरू हुआ था और 2012 में बन कर तैयार हुआ. इस पुल का नाम दक्षिण कोरिया के एक बहादुर एडमिरल के नाम पर रखा गया था. दक्षिण कोरिया का यी सन सिन पुल, क्‍वांगयांग और येओसु शहर जोड़ता है. यह पुल 1,545 मीटर लंबा है.

ग्रेट बेल्ट ब्रिज- यह पुल डेनमार्क में साल 1998 में बनकर तैयार हुआ था. इस पुल की लंबाई 6790 मीटर है. दुनिया का 8वां सबसे लंबा पुल है. ये डेनिश आईलैंड ऑफ जी लैंड और फुनेन सिटी को जोड़ता है. इसकी ऊंचाई 154 मीटर है.

पर्ल ब्रिज- यह पुल जापान में है. इस पुल का नाम अकाशी काइकोयो ब्रिज है. यह पुल 1991 मीटर लंबा है, जो 1998 में बनकर तैयार हुआ था. ये पुल जापान के होंशू शहर को आवाजी द्वीर से जोड़ता है. यह भी सबसे लंबा सस्पेन्सन ब्रिज है.

पोंट वेक्किओ- यह पोंट वेक्किओ इटली के फ्लोरेंस शहर में पत्थर से बना एक पुराना ब्रिज है. इसकी खासियत ये है कि ये इकलौता ऐसा पुल है, जो द्वितीय विश्वयुद्ध से बचा रहा था.

ब्रूकलिन ब्रिज- यह पुल अमेरिका के न्यूयॉर्क में साल 1883 में बनकर तैयार हुआ. यह पर्यटकों के बीच मशहूर है.

 

LIVE TV