खंडवा में शिक्षिका के तबादले से परेशान स्कूली छात्र,लगायी गुहार

रिपोर्टर : जमील चौहान

 

खंडवा : खंडवा में शिक्षिका के तबादले से परेशान स्कूली छात्रों ने शिक्षिका का स्थानांतरण रुकवाने की गुहार लगाने जन सुनवाई में पहुंचे। वार्षिक परीक्षा से पूर्व माध्यमिक स्कूल अमलानी की एक शिक्षिका का तबादला कर दिया गया है। लिहाजा परेशान छात्रों ने अपने स्कूल की शिक्षिका का तबादला रुकवाने की गुहार लगाने के लिए जनसुनवाई का सहारा लिया। बच्चों को जनसुनवाई में देख सब कोई हैरान थे। वही बच्चों की समस्या सुनकर जिला प्रशासन ने दो दिनों में कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

खंडवा में जन सुनवाई के दौरान नन्ने बच्चे अपने भविष्य को लेकर गांधी जी की प्रतिमा के सामने बैठे चिंता में डूबे नजर आए। ये बच्चे अपर कलेकटर के सामने गुहार लगाते रहे की हमारी टीचर का तबादला रोक दो ।

ये भी पढ़े : सीएम की प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की सौगात, हर जिले में खुलेंगे कॉलेज

दरअसल खंडवा  जिले के ग्राम अम्लानी में माध्यमिक शाला में एक दो टीचर है जिसमे से एक महिला टीचर का ट्रांसफर हो गया है। जन सुनवाई में ज्ञापन देते समय इन बच्चों ने आरोप लगाया की दूसरे टीचर बच्चों को पढ़ाते नहीं हैं।

ये भी पढ़े : पुलावामा आतंकी के जवाबी एयर स्ट्राइक की आज पहली सालगिराह, इस दिन को पूरा देश रखेगा याद

तो और शराब पीकर स्कूल आते हैं। ऐसे में उन्हें उनके मुस्तकबिल की फ़िक्र होने लगी हैं। उन्होंने अपर कलेक्टर से गुहार लगाई कि उनकी टीचर का तबादला रुकवा दिया जाए।

ये भी पढ़े : भारत-अमेरिका के बीच हुआ 3 अरब डॉलर का रक्षा सौदा और आतंकवाद का होगा सफाया

ताकि वे उन्हें परीक्षा के लिए ठीक ढंग से पढ़ाई करवा सके। बच्चों ने कलेक्टर से कहा कि अब अभी परीक्षा के समय टीचर मैडम को हमारी स्कूल में रहने दे परीक्षा के बाद वापस टीचर का ट्रांसफर कर दीजिएगा।

ये भी पढ़े : डॉनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया को सगाई में दी थी डायमंड रिंग जिसकी कीमत जानकर रह जाएंगे आप दंग!

बच्चो ने कलेक्टर की जन सुनवाई में एडीएम के सामने अपनी समस्या रखी तो एडीएम ने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को इस समस्या का दो दिन में समाधान करने के लिए निर्देश दिए। ओर कहा कि आप वह जाकर जांच करें कि जो दूसरे टीचर है क्या वह बच्चों को वहां पढ़ा नहीं रहे हैं।

LIVE TV