एक क्लासिक एक्ट्रेस के बेटे ने ली फिल्मों में एंट्री

ये साल नए चेहरों का साल होगा। एक के बाद एक स्टार डॉटर्स और संस के बॉलीवुड में एंटर करने की अनाउंसमेंट हो रही है। इस यंग ब्रिगेड में अब पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे की भी एंट्री हो रही है।

एक क्लासिक एक्ट्रेस के बेटे ने ली फिल्मों में एंट्री

खबर है कि पद्मिनी और प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा के बेटे प्रियंक शर्मा की डेŽयू फिल्म का नाम सब कुशल मंगल है।

डायरेक्टर का भी होगा डेब्यू

इस फिल्म को शाद अली, मणिरत्नम और शिमीत अमीन जैसे डायरेक्टर्स के असिस्टेंट रह चुके करण कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं। ये करण की भी पहली फिल्म होगी।

लॉन्च हुआ दुनिया का पहला बिना चार्जर और सिम स्लॉट वाला फोन, इसकी ये खासियत देखकर दंग…

ली है एक्टिंग की ट्रेनिंग

कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। फिल्म को प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन की बेटी प्राची प्रोड्यूस करेंगी।

फिल्म में अक्षय खन्ना भी एक इंपॉर्टेंट रोल में नजर आएंगे।

अब तक इस खबर की चर्चा थी, लेकिन अब पद्मिनी ने खुद अपने बेटे के बॉलीवुड डेब्यू की खबर को कंफर्म कर दिया है। प्रियंक ने न्यूयॉर्क से एक्टिंग का कोर्स किया है।

LIVE TV