ये ऐप फिंगरप्रिंट की मदद से खोल देगा आपकी क्रिमिनल हिस्ट्री

क्रिमिनल हिस्ट्रीनई दिल्ली। गुड़गांव के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप स्टाकू ने अपराधी पंजीकरण व खोज प्रणाली एप एबीएचईडी (आर्टिफिशियन इंटेलीजेंस बेस्ड ह्यूमन इफेस डिटेक्शन) लांच किया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अपनी तरह का यह पहला एप पुलिस बल को अपराधियों की बायोमेट्रिक जानकारी सहित मोबाइल फोन आधारित पंजीकरण करने में सक्षम बनाएगा। स्टाकू की मशीन लनिर्ंग क्षमता का प्रयोग करते हुए एबीएचईडी एप अपराधियों का पता लगाने, लापता व्यक्तियों को खोजने, क्राइम सीन पर फिंगरप्रिंट मिलाने जैसे कार्य करेगा।

स्टाकू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व सह-संस्थापक अतुल राय ने कहा, “स्टाकू में, हम रोजाना की चुनौतियों को हल करने के लिए एआई का प्रयोग करने हेतु प्रेरित हैं। एबीएचईडी को लांच करने के साथ, हम अपराधियों व लापता लोगों की प्रोफाइलिंग और उन्हें खोजने की प्रक्रिया को डिजिटाइज व स्वचालित करने में पुलिस बल को सक्षम करने के लिए एआई की क्षमता का प्रयोग कर रहे हैं, खासतौर पर मशीन लनिर्ंग में। अलवर पुलिस विभाग के साथ काम करना और अपराधियों को पकड़ने व लापता लोगों को खोजने के लिए एआई का प्रयोग करके एक प्रवर्तक प्रारंभिक कार्यक्रम की शुरूआत करना, अच्छा अनुभव रहा है।”

अलवर के पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने कहा, “तकनीक हमारी रोज की जिंदगी में काफी तेजी से घुसती जा रही है और समय की मांग को देखते हुए पुलिस विभाग भी डिजिटाइजेशन और नवाचार की लहर में शामिल हो गया। स्टाकू के साथ सहयोग करना और ऐसे अनोखे पायलट कार्यक्रम को शुरू करना काफी उत्साहजनक अनुभव रहा है”

LIVE TV