क्रिकेटर के इलाज के लिए पांड्या ने दिया चेक, कहा जितना चाहिए भर लीजिए

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन वडोदरा के एक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. 28 दिसंबर को एक सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फेफड़ों और लीवर में चोट के बाद वह फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्टिन की पत्नी ख्याति ने बीसीसीआई से मदद की गुहार लगाई है. बीसीसीआई ने 5 लाख रुपये की मदद प्रदान की है. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन भी मदद के लिए आगे आया है और तीन लाख की मदद प्रदान की है. इसी बीच, हार्दिक पंड्या के छोटे भाई क्रुणाल पंड्या ने मार्टिन की मदद के लिए एक ब्लैंक चेक दिया है. मार्टिन बड़ौदा के रहने वाले हैं और क्रुणाल भी इसी शहर से आते हैं.

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मार्टिन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. बड़ौदा क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संजय पटेल मार्टिन के परिवार की मदद करने वाले पहले लोगों में से थे. पटेल ने ही सौरव गांगुली की मुलाकात ख्याति से करवाई थी. गांगुली ने कहा, “मैंने श्रीमती मार्टिन से कहा है कि अगर उन्हें आगे भी मदद की जरूरत हो तो बेहिचक मुझसे संपर्क करें.”

छापेमारी में पकड़े गए 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

अब हार्दिक पंड्या के छोटे भाई क्रुणाल पंड्या ने मार्टिन की मदद के लिए एक ब्लैंक चेक दिया है. टेलीग्राफ के मुताबिक, पंड्या ने ब्लैंक चेक देते हुए कहा, “सर, कृपया इस चेक में जितने भी पैसे की आवश्यक हो भरें, लेकिन 1 लाख रुपये से कम नहीं.” क्रुणाल ने इसी सीजन में अंतरराष्ट्रीय टी-20 में डेब्यू किया है.

LIVE TV