नकली पैर से कर रहीं दुनिया की सैर, क्रिएटिव आईडिया से बन गईं इंटरनेट सनसनी

क्रिएटिव तस्वीरेंघूमने का शौक तो सभी को होता है. लेकिन कुछ लोग घूमने के साथ कुछ नया करते रहते हैं. यही नयापन उन्हें और दूसरों को जीने और लाइफ को एन्जॉय करने की वजह देता है. अक्सर लोग ट्रैवलिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. लेकिन कुछ क्रिएटिव तस्वीरें हमारे दिल में घर कर जाती हैं. ऐसी ही एक ट्रैवलर देव गल ‘Dev Gal’ हैं, जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

देव गल ने रेडिट (Reddit) पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं.

ये तस्वीरें जितनी शानदार है उतनी ही बेहतरीन तस्वीरों के पीछे की कहानी है. रेडिट एक सोशल साइट है.

देव गल बचपन में ही हड्डियों से जुड़ी एक बीमारी का शिकार हो गई थी, जिसकी वजह से 4 साल की उम्र में देव गल को अपना एक पैर खोना पड़ा.

देव गल फिलाडेल्फिया की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने सेन्स ऑफ ह्यूमर से लोगों के बीच अलग पहचान बनाई है, जो उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर रहा है.

देव गल को जब घूमने का ख्याल आया तो वह कुछ नया और क्रिएटिव करना चाहती थीं.

इसके लिए उन्होंने अपनी नकली टांग को एक बोर्ड की तरह इस्तेमाल किया. इसके बाद वह जहां भी गईं.

उस जगह का नाम उन्होंने अपने टांग पर लिख कर तस्वीरें क्लिक करवाईं. इन तस्वीरों ने लोगों के दिलों में अपने खास जगह बनाई है.

क्रिएटिव तस्वीरें

क्रिएटिव तस्वीरें

क्रिएटिव तस्वीरें

क्रिएटिव तस्वीरें

क्रिएटिव तस्वीरें

 

LIVE TV