मनी प्लांट से ज़्यादा पैसा देता है ये पौधा…

भारतीय वास्तु शास्त्र के साथ चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई का भी काफी महत्व होता है। जिस तरह से वास्तुशास्त्र में घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए है उसी प्रकार से चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में भी घर में पैसों और तरक्की पाने के कई उपाय बताए गए है। पैसे की कमी को दूर करने के लिए वैसे तो मनी प्लांट को लगाने की बात कही जाती है, लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि इससे भी ज्यादा कारगार होता है क्रासुला का पौधा।

 मनी प्लांट से ज्यादा पैसा देता है ये  पौधा

– क्रासुला के पौधे को मनी प्लांट की तरह फेंगशुई में “मनी ट्री” कहा जाता है। फेंगशुई में इसका काफी महत्व है। कहते हैं यह पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचता है।

जानिए कैसे होगी सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी

– यह छोटा सा मखमली पौधा गहरे हरे रंग का होता है और इसका फैलाव बहुत जल्दी से होता है। साथ ही इसको पानी की जरुरत काफी कम होती है।

– इस पौधे को किसी गमले या जमीन में लगा दें, फिर यह अपने आप फैलता रहेगा। इसे धूप या छांव कहीं भी लगाया जा सकता है।

– इस पौधे के बारे में मान्यता है कि यह सकारात्मक ऊर्जा देता रहता है जबकि घर में नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने में मदद करता है। इसे घर के मुख्य द्वार के दायीं तरफ लगाएं। फिर देखिए, कैसे आपके घर में धन की वर्षा होने लगेगी।

 

LIVE TV