जानिए कैसे होगी सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी

आमतौर पर यह अक्सर सुना गया है कि घर बन जाने के बाद परिवार के लोग इकट्ठा होते हैं और आपस में विचार विमर्श करते हैं कि घर को पेंट करवाने मे किस जगह किस रंग का प्रयोग किया जाय। अजीब बात यह है कि जिसको जो रंग समझ मे आया बता दिया । पैरेंट्स ने बच्चो कि सलाह मानी और उत्तर में गाढ़ा लाल रंग लगवा दिया। परिणाम यह हुआ कि अच्छा खासा व्यापार था, धीरे धीरे आर्डर ही आने बंद हो गए। पेंट कराने से पहले कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें जिससे हर तरफ से धन वर्षा हो घर में और सुख शांति रहे।

जानिए कैसे होगी सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी

न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे ऋषि कपूर की कुछ अंदाज में सामने आई तस्वीर

1- उत्तर दिशा जल की है, जल का रंग नीला है ! यहाँ नीले रंग का प्रयोग करें।

2- दक्षिण दिशा अग्नि की है इसलिए यहाँ लाल या गुलाबी रंग शुभ होगा।

3- पूर्व दिशा वायु तत्व की है सामाजिक संपर्क की है यहाँ हरे रंग का प्रयोग करें।

4- पश्चिम दिशा आकाश तत्व की है यहाँ सफ़ेद या क्रीम कलर का प्रयोग करें।

5- दक्षिण-पश्मिम दिशा पृथ्वी तत्व की है इसलिए यहाँ पीला रंग का प्रयोग करें ।

LIVE TV