क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लुटे 35 लाख रुपए ,पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच – बहराइच पुलिस ने आज एक सनसनीखेज लूट का खुलासा किया। बीती 14 अक्टूबर को इस लूट को लुटेरों ने क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर अंजाम दिया था इस लूट का खुलासा करते हुए बहराइच पुलिस की स्वाट टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। साथ ही उनके पास से लूट के 34.20 लाख रुपये भी बरामद किए। बहराइच में हुई किसी भी लूट के मामले में अब तक कि ये सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 14 अक्टूबर को बहराइच के नानपारा थाना क्षेत्र निवासी फल और सब्जी के थोक व्यापारी वलीम अपने साथी के साथ व्यापार की लगभग 35 लाख की रकम के साथ नानपारा से रुपईडीहा जा रहे थे कि तभी एक इनोवा कार से चार लोगों ने इन्हें कुड़वा मोड़ के पास रोक लिया और अपने आपको क्राइम ब्रांच का अफसर बता कर वलीम को अपने साथ बिठा लिया और साथ ही उसके पास की 35 लाख की रकम भी अपने पास रख ली।

इसके बाद इन फर्जी क्राइम ब्रांच अफसरों ने लखीमपुर के गोला के पास पैसे लेकर वलीम को वहीं उतार दिया। इसकी सूचना तत्काल वलीम ने लखीमपुर पुलिस को दी। चूंकि घटना बहराइच की थी तो इस घटना की जानकारी मिलने पर बहराइच के एसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने तत्काल इस केस को थाना नानपारा और स्वाट टीम को सौंप दिया।

मामले में थाना नानपारा के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह और स्वाट प्रभारी जयनारायण शुक्ल की टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से फिलहाल बरेली निवासी ज्योति सिंह और उत्तराखंड के चंपावत निवासी मनोज कश्यप को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई रकम के 34.20 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। लूट के सफलता के लिए एसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने पुलिस टीम को 25000 रुपये के इनाम की भी घोषणा की है।

सीसीटीवी में कैद हुआ पशुधन चोरी का वीडियों, आधा दर्जन बदमाशों की पहचान में…

इस मामले में एसपी डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है कि आखिर इतनी बड़ी नगद रकम क्यों ले जाई जा रही थी इसकी भी व्यापारियों से पूछताछ की जा रही है जो भी जानकारी मिलेगी उसे मीडिया से शेयर किया जाएगा और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV