
बॉलीवुड के दिग्गज आइकॉन दिलीप कुमार ने बुधवार 7 जुलाई की सुबह 07:30 बजे अंतिम सांस ली। लंबी उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शाम 5 बजे के करीब जुहू क़ब्रस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया और उससे पहले उन्हें पूरे राजकीय सम्मान से नवाजा गया। उनके अंतिम संस्कार में कई बॉलीवुड सेलेब्स और प्रशंसकों ने उनको अंतिम यात्रा पर अंतिम श्रद्धांजलि दी। इसी दौरान सायरा बनो नम आँखे लिए जैसे ही गाड़ी से उतरीं तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया.
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो गया। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सनोन ने मीडिया और दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार की तस्वीरें और वीडियो साझा करने वाले पपराज़ी से ‘विनम्र अनुरोध’ किया है।
कृति ने अपना इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि “क्या पैपराजी और मीडिया का किसी के अंतिम संस्कार में आना जरूरी है? अंतिम संस्कार बहुत ही पर्सनल चीज होती है और मीडिया को ऐसे में सदमे में आए लोगों को शांति से चीजें करनी देनी चाहिए. न कि उनके मुंह पर कैमरे का फ्लैश मारना चाहिए. इस दौरान के वीडियोज सोशल मीडिया पर देखना बहुत ही डिस्टर्बिंग होता है, वह भी फोटोग्राफर्स का बैकग्राउंड में आराम से बातें सुनाई देने के साथ. मैं मीडिया से गुजारिश करना चाहूंगी कि अंतिम संस्कार कवर न किया करें और परिवार के साथ करीबी लोगों को प्राइवेसी दिया करें. क्या आप अपने साथ हुईं ऐसी चीजों को फ्लैश होते देख पाएंगे? कुछ चीजें बदलें, प्रोफेशन से पहले इंसानियत रखें.”

बता दे यह पहली बार नहीं हैं जब कृति ने इस बात को ले मीडिया को कहा न हो। इससे पहले भी वो पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में भी उनके यही व्यव्हार को देखते हुए एक पोस्ट लिखा था।
