क्या BJP में शामिल होंगे कमलनाथ और उनके बेटे? वरिष्ठ कांग्रेस नेता नई दिल्ली पहुंचे, छोटा किया दौरा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शनिवार को अचानक अपना छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर दिया। उनके आज दोपहर नई दिल्ली जाने की उम्मीद है। जनवरी में कमलनाथ ने सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के सवाल को खारिज कर दिया था, लेकिन कहा था कि राजनीतिक नेता स्वतंत्र हैं और किसी भी संगठन से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं।

अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब कमल नाथ के सूर्य नकुल नाथ ने भी अपने एक्स अकाउंट में अपना बायो बदल लिया। अटकलों के मुताबिक कई विधायक भी कमलनाथ के साथ जा सकते हैं। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर कमल नाथ और नकुल नाथ की फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘जय श्री राम’

LIVE TV