क्या सही में शुभेंदु छोड़ देंगे राजनीति? नंदीग्राम में ममता की जीत को लेकर अधिकारी का बड़ा दावा

पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव आने वाले हैं जिसको लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज है। बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान करते हुए कहा था कि वे नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। वहीं ममता की पार्टी से नाता तोड़ चुके शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर उनके होते हुए नंदीग्राम का चुनाव ममता जीत जाती हैं तो वे राजनीति करना ही छोड़ देंगे। शुभेंदु के इस बयान से लगता है कि उनकी चुनावी तैयारी ममता से ज्यादा मजबूत है।

बता दें कि बीते दिन शुभेंदु अधिकारी साउथ कोलकाता में एक जनसभा में शामिल हुए थे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि, “TMC एक पार्टी नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।” इतना ही नहीं शुभेंदु ने ममता के राजनीतिक कौशल को लेकर भी सवाल खड़े किए। राज् में भाजपा की बढ़त साबित करने के लिए शुभेंदु ने तर्क देते हुए कहा कि टीएमसी को अगर बिहार से चुनावी रणनीतिकार (प्रशांत किशोर) नियुक्त करने की जरूरत पड़ रही है तो इससे साफ हो जाता है कि कौन बढ़त पर है।

ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की बात बंगाल में राजनीतिक उछाल ला रही है। सभी प्रत्याशियों ने कमर कस ली है। इसी बीच भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर ममत उनहें चुनाव में हरा देती हैं तो वे हमेशा के लिए राजनीति छोड़ देंगे। शुभेंदु ने कहा कि, “अगर नंदीग्राम में मैं उन्हें (ममता बनर्जी) आधे लाख से अधिक वोट से नहीं हराया तो राजनीति छोड़ दूंगा।”

LIVE TV