
*अनुष्का मिश्रा
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और शो की जानी मानी सेलेब शहनाज गिल सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले कपल बन चुके हैं। शहनाज़ और सिद्धार्थ बिग बॉस के भी सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे हैं, दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। तभी तो दोनों की हर एक्टिविटी पर सभी फैंस अपनी नज़रें गड़ाए बैठे रहते हैं। बिग बॉस से निकलने के बाद शहनाज़ और सिद्धार्थ ने साथ में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। इतना ही नहीं आजकल दोनों अक्सर ही साथ नज़र आते हैं। लोगों का मानना है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। समय-समय पर सिद्धार्थ ये साफ करते रहते हैं कि उन दोनों के बीच कोई रिलेशनशिप नहीं हैं वो हमेशा से ही बस अच्छे दोस्त हैं।

हालही में सिडनाज़ को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें आई कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। कुछ ने तो यह भी बोला कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। इन खबरों पर ख़ुद सिद्धार्थ ने चुप्पी तोड़ी है और ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर ताना भी मारा है। सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन फैंस अंदाज़ा लगा रहे कि सिद्धार्थ ने ब्रेकअप की खबरों पर ही जवाब दिया है। सिड़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुछ न्यूज आर्टिकल्स पढ़े…इतना कह सकता हूं कि वो काफी मज़ाकिया हैं। आई बॉल्स ही चाहिए तो कुछ पॉजिटिव लिख लो.. इतनी निगेटिविटी कहां से लाते हो… आप मेरे बारे में मुझसे बेहतर कैसे जान पाएंगे.. इतना कहूंगा कि भगवान आपका सबका भला करे।’
सिद्दार्थ और शहनाज़ ने बिग बॉस 13 में फैंस की खुब तारीफें बटोरी थी। दोनों के बीच इतनी गहरी दोस्ती हो गई थी कि शहनाज़ तो सिद्धार्थ से प्यार करने लगीं थी। इस बात को उन्होंने ना सिर्फ शो में बल्कि शो के बाहर भी आकर स्वीकार किया था। उन्होंने बोला कि वो सिद्धार्थ को बहुत पसंद करती हैं। शो में शहनाज़ सिद्धार्थ के लिए बहुत पजे़सिव दिखती थीं अगर सिड़ किसी और से ज्यादा बात कर लें तो शहनाज़ को पसंद नहीं आता था। हालांकि सिद्धार्थ ने अपनी तरफ से शहनाज़ को हमेशा एक अच्छा दोस्त माना है और लोंगो से फालतू की अफवाएं फैलाने को मना किया है।