क्या रोड शो के दौरान सनी देओल ने शिव जी पर रख दिया था पैर? देखें …

बीजेपी के टिकट पर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से 2019 आम चुनावों में लड़ रहे हैं. 23 अप्रैल को उन्होंने बीजेपी जॉइन की और 29 अप्रैल को गुरदासपुर से अपना नॉमिनेशन फाइल किया. तब से लेकर वो लगातार कई रोड शोज़ और रैलियां कर रहे हैं.

अब तक बीजेपी के प्रमोशनल कैंपेन के अंतर्गत वो जयपुर, बाड़मेर, चुरु, रायबरेली और गुरदासपुर समेत कई शहरों में रोड शो कर चुके हैं. 3 मई को सनी ने गुरदासपुर में 50 किलो मीटर लंबा रोड शो किया था.

सनी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान वो ट्रक की छत पर बैठकर लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे थे. लेकिन इसी चक्कर में उन्होंने एक विवाद को न्यौता दे दिया. इसी रोड शो से आई एक तस्वीर की बदौलत कांग्रेस ने सनी देओल पर हिंदुओं और सिखों के धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाया है.

सनी पहले तो ट्रक पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, जनता का अभिवादन कर रहे थे. लेकिन कुछ समय बाद वो ट्रक की मुंडेर पर आकर बैठ गए. उनके इसी जगह बैठने की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

इस फोटो में सनी जहां बैठे थे, वहीं पर शिव जी की एक फ्रेम की हुई तस्वीर लगी हुई थी. और फोटो में ऐसा नज़र आ रहा है कि सनी ने शिव जी की तस्वीर के ऊपर पैर रखा है.

डिंपल से अपनी शादी का उदाहरण दे बोले अखिलेश – “मैं जातिवादी नहीं हूँ !”

साथ बगल में एक सिरोपा (सिखों में सम्मान के तौर पर दी जाने वाली एक चादर जिसे गमछे जैसे गले में लटका लिया जाता) भी उनके पांव के साथ नज़र आ रहा है. कांग्रेस को लगा इस मामले पर सनी को खिंचा जा सकता है, तो उन्होंने उनके खिलाफ हिंदुओं और सिखों की धार्मिक भावना आहत करने की कंप्लेंट पंजाब के बटाला थाने में दर्ज करवा दी.

इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सनी का पुतला फूंक और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया.

आपने जो तस्वीर ऊपर देखी, उसे  देखने पर तो यही लग रहा है कि सनी वाकई शिव जी की तस्वीर पर पैर रखकर बैठे हैं. हमने ये तस्वीर देखी. 2-4 क्लिक यहां-वहां मारकर देखा, तो सनी के इस रोड शो की कई तस्वीरें मिल गईं. सनी के उसी रोड शो की दूसरे एंगल से खिंची तस्वीरें. इन्हें देखकर पूरा मामला साफ हो जाता है.

इस फोटो में साफ तौर पर नज़र आ रहा है कि सनी जहां बैठे हैं, वहां से शिव जी की फोटो के कम से कम एक फुट दूर है. जब तक वो अपना पैर पसाकर नहीं बैठेंगे, तब तक उनका पांव उस फोटो के आसपास भी नहीं पहुंच पाएगा. इसीलिए आगे से कोई फोटो हो या खबर उसे हर एंगल से देखने को अपनी आदत में शुमार कर लें.

 

LIVE TV