क्या पाकिस्तान खेल सकेगा टी-20 विश्व कप? भारत के सामने ये शर्त

भारत मे टी-20 विश्व कप अक्तूबर-नवंबर में होगें। लेकिन पाकिस्तान के शामिल होने पर अब तक संदेह बरकरार है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने आज एक बार फिर इस अहम मुद्दे पर अपनी बात रखी है। लाहौर में पीसीबी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में मनी ने कहा कि भारत जब तक उनकी टीम, प्रशंसकों और पत्रकारों को वीजा देने का लिखित आश्वासन नहीं देता, वे टूर्नामेंट यूएई में कराने की मांग करते रहेंगे। बोर्ड ने आईसीसी को अपने विचारों से अवगत करा दिया है।’

मनी ने कहा कि वे पाकिस्तान के पूरे दल के सुरक्षा के इंतजामात पर भी बीसीसीआई से लिखित आश्वासन चाहते हैं। मनी ने कहा, ‘ये बिग थ्री की मानसिकता बदलने की जरूरत है। हमने आईसीसी से कह दिया है कि हमें मार्च के आखिर तक लिखित आश्वासन चाहिए ताकि पता चल सके कि आगे क्या करना है वरना हम विश्व कप भारत की बजाय यूएई में कराने की मांग पर कायम रहेंगे।’ 

LIVE TV