क्या कभी देखा है रात में चमकने वाला सांप? वैज्ञानिक भी हैं हैरान !…

दुनिया में ऐसे कई अजीबोगरीब सांप हैं जिसके बारे में आज भी लोग नहीं जानते हैं. वैज्ञानिक भी नए-नए तरह के सांपों की प्रजाति मिलने पर चौंक जाते हैं. ऐसा ही एक सांप उड़ीसा के मयूरभंज जिले के उथानीनुगांव में मिला है, जो रात को चमकता है.

दरअसल, उड़ीसा के उथानीनुगांव में रहने वाले कृष्णा गोछायत को एक अनोखी प्रजाति का सांप मिला है, जो रात में चमक उठता है. उन्होंने बताया कि सोमवार रात जब वो गहरी नींद में सो रहे थे तभी उनके कमरे में कुछ हलचल हुई.

कृष्णा गोछायत ने बताया कि जब नींद खुली तो उन्होंने देखा कि कमरे में कोई चीज चमक रही है. जब वो पास पहुंचे तो उन्हें एक सांप दिखाई दिया जो पानी पी रहा था. सांप झालर की तरह चमक रहा था. उन्होंने सांप को पकड़ लिया.

अगले दिन कृष्णा गोछायत सांप को पकड़कर सर्प विशेषज्ञ देबातोष बेहरा के पास ले गए. बेहरा ने बताया कि उन्होंने अपने 33 वर्ष के करियर में कई प्रजाति के सांप देखे, लेकिन इस तरह का सांप मिला हैरान करने वाला है.

सर्प विशेषज्ञ देबातोष बेहरा ने बताया कि चमकने वाले सांप का वैज्ञानिक नाम DENDRELAPHIS है. इसे इंग्लिश में ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नेक भी कहते हैं.

 

महिलाओं को मुफ्त मेट्रो सैर पर शीला दीक्षित ने कहा- ‘ये एक सराहनीय क़दम है !’

 

ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नेक की ख़ास बात यह है कि सांप की स्किन के नीचे नीली लकीरें हैं. जो रात में चमकती है. मेढक, छिपकली और कीड़े-मकोड़ों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सांप इनका इस्तेमाल करता है. बहुत ही कम लोग सांप की चमकने वाली क्षमता के बारे में जानते हैं.

सर्प विशेषज्ञ देबातोष बेहरा ने आगे बताया कि ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नेक मानव आवासों के पास नहीं पाए जाते हैं. आमतौर पर ये पहाड़ों में ऊंचे पेड़ों पर पाए जाते हैं. शायद यह पानी पीने या फिर गर्मी के कारण घर में घुसा होगा. फिलहाल सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है.

 

LIVE TV