क्या आप जानते हैं माधुरी दीक्षित से जुड़ी ये रहस्य, देखे रिपोर्ट

भला माधुरी दीक्षित को कौन नहीं जानता होगा। बल्कि लोग उनके बैरे में जानने के लिए बहुत इछुक होता हैं कि वो केसे अपने शरीर को मेंटेन और डाइट करती है। माधुरी रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं, ताकि उनकी स्किन हाइड्रेटेड यानी उनकी शरीर में हमेंशा नमी रहे। वो अपने बालों को मजबूत रखने के लिए नियमित रूप से मालिश करती हैं। इसके लिए माधुरी अखरोट, पालक, दही और अंडा जरूर  अपने भोजन में लेती हैं।

माधुरी अपने कथक डांस को लेकर काफी मशहूर हैं, वो दिन में तीन से चार बार जरूर कथक डांस करती हैं। साल 1984 में माधुरी अपने फिल्म करियर की शुरुआत अबोधक फिल्म से की थी, और तब से वे लगातार बॉलीवुड में अपना बनाए रखी हैं।

माधुरी दीक्षित कार का बहुत शौक रखती हैं। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन पिछले साल उन्होंने अपनी टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा को मॉडिफाई करवाया था, जिसके बाद इस कार के आगे कई लग्जरी कारें भी फीकी नजर आने लगी। इस कार में एक फ्रिज, ट्रे होल्डर और कप होल्डर बनाया गया है।

वहीं, उनकीकमाई की बात करें, तो फिल्मों, विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया के जरिए माधुरी दीक्षित बहुत अच्छी कमाई होती हैं। साथ ही वे कई ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जहां से वो अच्छी पैसा बटोर लेती हैं।

मीडिया के अनुसार माने तो माधुरी दीक्षित लगभग 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। वहीं, मुंबई के पालटियल में उनका आलीशान बंगला भी है। जहां वे अपने पति श्रीराम माधव नेने, बेटे आरिन और रेयान के साथ हर समय रहती है

LIVE TV