क्या आपने Whatsapp Chat हिस्ट्री डिलीट की? लेकिन इस तरह कोई भी पढ़ सकता है प्राइवेट मैसेज

 

नई दिल्ली। अगर आप भी वॉट्सऐप चलाते हैं या आपने नए नंबर से वॉट्सऐप अकाउंट बनाया है। तो एक बात जरूर याद रखें कि आपके चैट की हिस्ट्री कोई भी पढ़ सकता है।

यदि आपने पुराने नंबर वाली चैट हिस्ट्री को क्लीयर नहीं किया है तो आपकी प्राइवेसी लीक हो सकती है।

अमेजन में काम करने वालीं एबी फ्यूलर ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने जब अपने नए फोन में नया सिम डालकर वॉट्सऐप पर लॉग-इन किया तो वो उस व्यक्ति की चैट हिस्ट्री को पढ़ सकती थीं, जिसके पास पहले ये मोबाइल नंबर था। एबी के मुताबिक, चैट हिस्ट्री प्लेन टेक्स्ट में थी।

जब कोई नंबर बंद कर देता है, तो वही नंबर किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिया जाता है। जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति उस नंबर से वॉट्सऐप लॉग-इन करता है, तो उसमें उस व्यक्ति की पुरानी चैट आ सकती है जो उस नंबर का पहले इस्तेमाल करता था।

एबी फ्यूलर ने ट्वीट कर बताया कि जब उन्होंने अपने नए नंबर से वॉट्सऐप पर अकाउंट बनाया तो उनके वॉट्सऐप पर किसी दूसरे व्यक्ति की ही चैट रिस्टोर हो गई। एबी के मुताबिक, उनके वॉट्सऐप पर जिस व्यक्ति की चैट हिस्ट्री खुली, वो उसकी है जिसके पास पहले उनका नंबर था। एबी के दावे के बाद भारतीय टेक वेबसाइट प्यूनिकावेब (Piunikaweb) ने इस बग की पहचान की।

क्या सियारत की ये बिसात 3 सीटों पर ही थम जाएगी? दिल्ली बैठक के बाद होगा फैसला

एबी को भी अब इसी बात का डर है, उन्होंने ट्विट कर बताया कि कहीं उनके पुराने नंबर की वॉट्सऐप चैट को किसी ने पढ़ न लिया हो। एबी ने ये भी बताया कि उनका स्मार्टफोन भी एकदम नया था। प्यूनिकावेब के मुताबिक, ऐसा वॉट्सऐप के बग की वजह से हुआ है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी की करीबी इंद्रा नूयी बन सकती हैं वर्ल्ड बैंक की अध्यक्ष

वॉट्सऐप ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, “अगर आप अपना नंबर बदल रहे हैं तो वॉट्सऐप की चैट डिलीट करना न भूलें। हालांकि, अगर आप डिलीट करना भूल गए हैं और पुराने नंबर से वॉट्सऐप एक्सेस नहीं हो रहा है तो 45 दिन के बाद उस नंबर का सारा वॉट्सऐप डेटा ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाता है।”

इसका मतलब हुआ कि कोई यूजर अपना नंबर बंद करता है और अगर वही नंबर किसी दूसरे नए यूजर को 45 दिन बाद मिलता है, तो उस नंबर से जुड़ा पुराना वॉट्सऐप डेटा डिलीट हो जाएगा। लेकिन एबी ने दावा किया है कि उनके पास ये नया नंबर 45 दिन से ज्यादा समय से है पर फिर भी उन्हें पुराने यूजर की चैट हिस्ट्री दिखाई दे रही है।

LIVE TV