क्या अमेरिका लगा पाएगा ‘कोरोना वायरस’ की उत्पत्ती का पता? राष्ट्रपति बाइडेन ने दिए खूफिया एजेंसियों को खास आदेश

इस समय पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रही है। यह संक्रमण बीते 1.5 सालों से अपना कहर दिखाने पर तुली हुई है। अब तक इससे पूरी दुनिया में करोड़ों लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं लाखों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। अब ऐसे में लोगों के मनों में इस घातक वायरस की उत्पत्ती को लेकर भी कई सवाल उठते हैं लेकिन उन सवालों का जवाब अभी तक हमें नहीं मिल पाया है। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर यह खतरनाक वायरस कहां से पनपा है? इसीको ध्यान में रखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपनी खूफिया एजेंसियों को काम पर लगा दिया है।

बात करें जो बाइडेन की तो उन्होंने अपनी खूफिया एजेंसियों को वायरस की उत्पत्ती जानने के निर्देश दे दिए हैं। बाइडन ने एजेंसियों को 90 दिन के भीतर वायरस के जन्मस्थान का पता करके रिपोर्ट करने के लिए कहा। बाइडेन ने कहा कि यह निष्कर्ष निकालने के अपर्याप्त साक्ष्य हैं कि क्या यह किसी संक्रमित जानवर के मानवीय संपर्क से उभरा है या एक लैब दुर्घटना ने इस महामारी को जन्म दिया है। जिसके लिए उन्होंने अपनी खूफिया एजेंसियों को खास निर्देश दिए हैं। अब देखना यह होगा कि क्या अमेरिका इस खोज में सफल होगा? क्या अमेरिका लगा पाएगा वायरस के जन्मस्थान का पता? फिलहाल अमेरिकी खूफिया एजेंसी अपने-अपने काम पर लग चुकी हैं।

LIVE TV