कौन होगा दबंग 3 में सलमान खान का पिता, हो गया खुलासा ! देखें ये एक्टर करेंगे रोल…

इन दिनों सलमान खान ‘दबंग 3’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के दोनों पार्ट में विनोद खन्ना ने सलमान के पिता का रोल निभाया था. कुछ समय पहले विनोद खन्ना का निधन हो चुका है.

ऐसे में काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि अब दबंग 3 में सलमान के पिता का किरदार कौन निभाएगा. हालांकि अब सलमान ने इस बात का खुलासा कर दिया है.

सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, डायरेक्टर प्रभू देवा नजर आ रहे हैं.

इसके साथ वीडियो में विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में सबसे पहले सलमान और विनोद खन्ना की एक तस्वीर दिखाई गई है. इसके बाद कैमरे के सामने प्रमोद खन्ना को इंट्रोड्यूस किया गया है.

इसके साथ ही बताया गया है कि अब फिल्म में प्रमोद खन्ना, सलमान के पिता प्रजापति पांडे का किरदार निभाएंगे. बता दें कि विनोद खन्ना और प्रमोद खन्ना लगभग एक जैसे दिखते हैं इसलिए उन्हें इस किरदार के लिए चुना गया है.

 

मर गई इंसानियत! हादसे में घायल व्यक्ति की मदद के बजाए उससे सवाल करते रहे महाशय, बनाई वीडियो, देखें…  

 

बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने ऑफिशियल घोषणा कर बताया था कि दबंग 3 अगले साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में इस बार विलेन का किरदार साउथ के सुपरस्टार सुदीप निभाते नजर आएंगे.

फिल्म की शूटिंग बीते अप्रैल महीने में शुरू हुई थी. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर में की गई थी. वहां पर फिल्म का टाइटल सॉन्ग फिल्माया गया था.

गौरतलब है कि टाइगर फ्रेंचाइजी के बाद दबंग सलमान की हिट फ्रेंचाइजी है. दबंग 2010 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 138 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

वहीं, दबंग 2 ने 155 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ऐसे में दबंग 3 से पहले दोनों से पार्ट से ज्यादा बिजनेस करने की उम्मीद की जा रही है.

 

LIVE TV