
टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय क्रिकेट (Team India) की लगातार दो हार के बाद सोशल मीडिया पर लोग कप्तान कोहली को निशाना बना रहे है। साथ ही कुछ लोग अपनी हदों को पार कर विराट कोहली के साथ-साथ उनके परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विराट कोहली का समर्थन किया है।

ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने विराट कोहली से अपील की है कि ये सभी लोग (ट्रोलर्स) नफरत से भरे हुए हैं। जिन्हें कोई प्यार नहीं देता। इन्हें माफ कर दें। आप टीम को बचाएं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर भारत के कप्तान विराट कोहली के परिवार, उनकी बेटी वामिका को लेकर धमकिया दी जा रही है। साथ ही लोग उनके लिए अपशब्दों का भी प्रयोग कर रहे हैं। जिसपर दिल्ली महिला आयोग सख्त हो गई है। दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में नोटिस जारी किया है। जिसमें पुलिस से सवाले जवाब किए गए हैं। साथ ही महिला ने इस मामले में पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई इसकी रिपोर्ट मांगी है। महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल से सवाल किया, जिसमें विराट कोहली की बेटी को मिली रेप की धमकी पर एक्शन की जानकारी मांगी।