कोहली की गैर- मौजूदगी में कप्तान रोहित का बड़ा बयान, बोले- खिलाड़ियों को फ्रीडम देना जरूरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार को रांची में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने न्यूजलैंड को रहाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारत की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, इस मौच में रोहित के बल्ले से 55 रन निकले। रोहित ने इस मुकाबले में अपना 25वां अर्धशतक जड़ा है। जिसमें रोहित ने 5 छक्के और 1 चौका जड़ा हैं। इस दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 135 रहा।

वहीं मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हमने मुश्किल हालात में शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड की टीम शानदार है। मैच में एक विकेट की बात थी, जो हमें मोमेंटम दे सकती थी। हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है, नए प्लेयर लगातार क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं। रोहित ने आगे कहा कि नए कप्तान के तौर पर मेरा काम यही रहेगा कि नए प्लेयर हमेशा कम्फर्टेबल महसूस करें। जब भी वो क्रीज पर खेलने आएं। ये मेरे लिए जरूरी है कि खिलाड़ियों को फ्रीडम दी जाए। खिलाड़ी बाकी की चिंता न करें। वह क्रीज पर आकर सिर्फ गेम को लेकर सोचें।

बेंच स्ट्रेंथ को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि ये काफी यंग टीम है, कई खिलाड़ियों ने काफी कम गेम खेले हैं। कई खिलाड़ी अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनका वक्त जरुर आएगा। हम कोशिश करेंगे कि हर किसी को मौका मिल सके, लेकिन जो भी खिलाड़ी ग्राउंड में है वो उसकी कोशिश होनी चाहिए कि वो अपना काम पूरा कर सके।

LIVE TV