भारत में बीते एक दिन में कोरोना के 1035 नए मामले, 40 लोगों की मौत…
नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन खत्म होने में बस 3 दिन बचे हैं लेकिन कोरोना का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे बड़ा आंकड़ा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 1035 नए मामले देखने को मिले और 40 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 7447 हो गई। 643 स्वस्थ हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के छह नए मामले सामने आए हैं। इनमें आगरा में तीन और लखनऊ तीन नए मामले शामिल हैं। इसी के साथ आगरा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 92 हो गई है।