बस्ती में एक साथ मिले कोरोना के 50 नए मामले, लगातार यूपी में बढ़ रहे हैं मामले…

लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है, लेकिन उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब भी बढ़ता ही जा रहा है।  आज बस्ती में 50, बुलंदशहर में 14, रामपुर में 13, गाजीपुर में मिले सात, मिर्जापुर में पांच, मुरादाबाद में पांच, वाराणसी में चार, देवरिया में चार, महराजगंज में तीन, बिजनौर में दो, फर्रुखाबाद में दो, इटावा में दो, बलिया में एक, कुशीनगर में एक, हरदोई में एक संक्रमित मिला है। यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4648 हो गई है। मथुरा में एक, चित्रकूट में एक, गोरखपुर में एक और फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई है। वहीं, संतकबीरनगर में मृतक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोरोना

बस्ती जिले में मंगलवार को 50 प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे जिले में हड़कंप मच गया है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 104 हो गई। ये सभी कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं।
बलिया में एक और केस मिला
बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के जिराबस्ती गांव के नोनिया छपरा निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने इसकी पुष्टि की है। जिले में अब कुल 13 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं।

बस्ती में एक साथ मिले कोरोना के 50 नए मामले, लगातार यूपी में बढ़ रहे हैं मामले…

वाराणसी में चार संक्रमित मिले
वाराणसी में आईएमएस बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत के बाद परिवार के चार और लोगों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण मिले हैं। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। सीएमओ ने बताया कि बेटे समेत परिवार के चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।

रामपुर में 13 और कोरोना संक्रमित मामले मिले
रामपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मंगलवार को अब तक 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है, यानी 24 घंटे में 13 नए संक्रमित सामने आए हैं। ये सभी अन्य राज्य से आए हुए हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 84 हो गई है।

 

LIVE TV