सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, कार्यस्थल पर थूकने वालो को मिलेगी कड़ी सजा…
देश में लॉकडाउन के चौथे चरण के शुरू होने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने दफ्तरों और कार्यस्थलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इस दिशा-निर्देश के अनुसार यदि कोई व्यक्ति कार्यस्थल पर थूकता हुआ मिलेगा तो उसे दंड के साथ ही फाइन भी भरना पड़ेगा. लॉकडाउन का चौथा फेज 18 से 31 मई तक चलेगा. कई राज्यों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन में ज्यादा ढील नहीं दी है वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जिन्होंने 100% कर्मचारियों के साथ सभी कार्यालय खोलने की अनुमति दी है. राज्यों की गाइडलाइन जारी होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने दफ्तरों और कार्यस्थलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें-
स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी दिशा-निर्देश
1- दफ्तर में कर्मचारियों के बीच दूरी बनाए रखना जरूरी.और बैठने की व्यवस्था सहित कई बातों के लिए 1 मीटर जरूरी.
2- मुंह को मास्क या कपड़े से ढकें.
3- साबुन या हैंड सैनेटाइजर से थोड़े-थोड़े अंतराल में हाथ साफ करें.
4- बीमार होने पर इसकी सूचना लोकल प्रशासन को देना अनिवार्य.
5- छींकने या खांसते वक्त मुंह को ढकें.
6- दफ्तर जाते वक्त सावधानी बरतें. सार्वजनिक जगहों पर चीजों को छूने से बचें.
7- अगर किसी दफ्तर में किसी को कोरोना का संक्रमण होता है तो पिछले 48 घंटे में जहां-जहां वो संक्रमित व्यक्ति गया होगा उसे disinfect करना जरूरी. disinfect के बाद काम शुरू किया जा सकता है. दफ्तर या बिल्डिंग के पूरे हिस्से को सील की जरूरत नही.
8- किसी ऑफिस या बिल्डिंग में कोरोना के कई केस आने की सूरत में पूरी दफ्तर को 48 घंटे के लिए सील किया जाएगा. जब तक उस ऑफिस को Disinfect कर सुरक्षित घोषित नही कर लिया जाता तब तक सभी को वर्क फ्रॉम होम करना होगा.
देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,970 नए मामले सामने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,01,139 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 134 लोगों की मौत हुई है जबकि देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 3,163 पर पहुंच गया है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जहां पर कोरोना के एक लाख से अधिक मामले हैं. भारत ने 110 दिन में ये आंकड़ा पार किया है, वहीं तुर्की में मात्र 44 दिनों में ही ये आंकड़ा पार हो गया था.