नहीं थम रहा कोरोना का कहर आज आंध्र प्रदेश में 80 और राजस्थान में 49 नए मामले…

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लॉकडाउन 2.0 के आठ दिनों में संक्रमित मरीज दोगुना हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,393 हो गई है, जिसमें 16,454 सक्रिय हैं, 4258 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 681 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आज राजस्थान में 49, आंध्र प्रदेश में 80, कर्नाटक में 16 और बिहार में चार नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना

पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा ने कहा कि 23 मार्च तक हमने देशभर में महज 14,915 टेस्ट किए थे और अब 22 अप्रैल तक हमने पांच लाख से ज्यादा टेस्ट कर लिए हैं। हालांकि यह पर्याप्त नहीं है और हमें देश में रैपिड टेस्टिंग की जरूरत। हम कोरोना के प्रसार को रोकने में सक्षम हैं। हमने इस समय का उपयोग भविष्य में खुद को तैयार करने के लिए किया है। इसके बढ़ने की दर बढ़ और घट सकता है लेकिन घातक नहीं हो रहा है।

मस्जिदें बंद रहेंगी और मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घरों में नमाज अदा करें। मैं लॉकडाउन का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सभी से अपील करना चाहूंगा: सैयद मोहम्मद अहमद काजमी, मुस्लिम धर्मगुरु, देहरादून, उत्तराखंड

 

 

LIVE TV