कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच 174 मरीज नेे जीत ली जिंदगी की जंग, 152 नए कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच मंगलवार को 174 मरीज नेे जिंदगी की जंग जीत जीत ली। 3219 सैंपल के सापेक्ष 152 नए मरीज भी सामने आए। इनमें सीएमओ कार्यालय के एक डेटा एंट्री ऑपरेटर व चतुर्थश्रेणी कर्मी, स्टेट व यूनियन बैंक कर्मी, हरदुआगंज व बन्नेदेवी थाना के पुलिसकर्मी, न्यायालय कर्मी भी शामिल हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 1514 है। कुल 6175 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। केवल कोरोना से 32 मृत्यु दर्ज हैं। कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से ग्रस्त इतने ही मरीजों की और मौत हुई है। अब तक 7721 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं।  

ये मिले संक्रमित

बरौला बाइपास मोहन नगर में दो, जिला न्यायालय में दो, राजविहार कॉलोनी क्वार्सी में तीन, स्वर्ण जयंती नगर के कावेरी अपार्टमेंट समेत तीन, संगम विहार क्वार्सी में दो, अतरौली के गांव चौपुर हॉज में तीन, ज्वालापुरी क्वार्सी में तीन, छर्रा के चौधरान में दो, गौंडा के गांव गिलेहता, रामबाग कॉलोनी, जमालपुर, महावीर पार्क जनकपुरी, अवंता मारुति वाली गली सारसौल में दो, मैरिस रोड हरिओम नगर में दो, यूनियन बैंक बन्नादेवी के पास दो, लोधी विहार में चार, फायर ब्रिगेड कॉलोनी में चार, पुष्प विहार में तीन, ज्ञान सरोवर, आवास विकास कॉलोनी मसूदाबाद, रघुवीरपुरी, गोङ्क्षवद पार्क कॉलोनी, दुर्गेश कॉलोनी सुरेंद्र नगर, महेंद्र नगर, गौंडा के मोहल्ला भइयान, साकेत कॉलोनी, थाना बन्नादेवी, पिलखुनी, अशोक नगर, सिविल लाइन के बदर बाग, गभाना, विक्रम कॉलोनी, हरि विहार, भानूपुरा, वैष्णो हाइट अपार्टमेंट, मथुरा रोड सासनी गेट, गंगापुरम, समद रोड स्थित एसबीआइ एसएमएफ ब्रांच, इगलास के दर्शन नगर व पथवारी मोड़, शिवदान नगर, आइटीआइ रोड, सूजापुर, नौगवां, विकास नगर एटा चुंगी, बिशनपुर, नई बस्ती जीटी रोड, घनश्यामपुरी, हरदुआगंज थाना, अकराबाद के गांव शाहगढ़, एडीए बैंक कॉलोनी, नगला कलार, जेल रोड चेस कंपाउंड, प्राग मिल कंपाउंड, पला साहिबाबाद आंबेडकर नगर व कबीर नगर, गुलिस्तां कॉलोनी, तालसपुर कलां, दुर्गापुरी पटेल नगर, दादों के रामनगर, जनकपुरी, ज्ञान सरोवर, श्यामगली किशनपुर, गली नंबर दो नौरंगाबाद समेत दो दर्जन क्षेत्रों में संक्रमित मरीज पाए गए।

LIVE TV