कोरोना संक्रमण के बीच होने वाली मतगणना पर SC सख्त, कहा- क्या नतीजों की घोषणा करना देश से ज्यादा जरूरी है?

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश भी महामारी की मार झेल रहा है। गौरतलब है कि बाते दिनों कई राज्यों में मतदान किए गए। जिसके बाद अब मतगणना होना बाकी है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी मतदान का आयोजन किया गया वहीं मतगणना की भी पूरी उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में उच्चतम न्यायलय ने मतगणना को लेकर सख्ती दिखाई। न्यायलय ने राज्य निर्वाचन आयोग को कड़ा रुख दिखाते हुए कहा कि अदालत ने पूछा कि क्या मतगणना कराना जरूरी है? क्या उसे स्थगित नहीं किया जा सकता? अगर मतगणतना दो-तीन हफ्ते के लिए टाल दी गई तो क्या आसमान टूट पड़ेगा?

LIVE TV