कोरोना संक्रमण के प्रसार में केंद्र सरकार का हाथ? अब लॉकडाउन ही बचा सकता है लोगों की जान: राहुल गांधी

देश में कोरोना महामारी के कारण चारो ओर हाहाकार मचा हुआ है। दिन पर दिन संक्रमण के बढ़ने से लोग बेहाल होते जा रहे हैं। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर होती जा रही है। इसी बीच हमेशा से सरकार पर तीर छोड़ने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि केंद्र के द्वारा ढील देने के कारण ही कोरोना संक्रमण इतना प्रभावी हो चुका है। इसी के साथ राहुल गांधी ने सुझाव देते हुए कहा कि यदि कोरोना की कड़ी तोड़नी है तो राज्यों में लॉकडाउन लगाना ही होगा। राहुल गांध ने केंद्र सरकार पर खुले शब्दों में आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की निष्क्रियता से निर्दोष लोग मर रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस नेता के सुझाव से पहले कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। सरकार के द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ हर एक संभव प्रयास किया जा रहा है।

LIVE TV