कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल ने किए तमाम सवाल, मोदी सरकार पर लगाए यह बड़े आरोप

देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। इस दौरान कई राजनीतिक पार्टियां कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी लोगों को बिहार चुनाव के दौरान मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की बात कही थी। वहीं कहा था जल्द ही देश में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। भाजपा के इस बड़े दावे को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर हमला बोला है।

राहुल ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, ” देश के पीएम मोदी ने कहा कि सभी को वैक्सीन मिलेगा। बिहार चुनाव में बीजेपी ने कहा कि बिहार के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन दी जाएगी। अब केंद्र सरकार कह रही है कि हमने कभी नहीं कहा कि सभी को वैक्सीन दी जाएगी। अब पीएम मोदी बताएं वास्तविकता में उनका क्या स्टैंड है?”

LIVE TV