भारत में ना आने पाए कोरोना वायरस की तीसरी स्टेज, वरना…

नई दिल्ली। पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का कहर बरस रहा है। भारत में फिलहाल कोरोना वायरस दूसरी स्टेज पर है। सरकार और भारत ने तीसरी स्टेज की तैयारियां तेज कर ली हैं। बस भगवान ना करें कि भारत में कोरोना वायरस की तीसरी स्टेज आएं वरना हालात पर काबू पाना काफी मुश्किल हो जाएगा।

कोरोना वायरस

 

पहला चरण : इस चरण में कोरोना वायरस से वहीं लोग संक्रमित हुए जो दूसरे देश से संक्रमित होकर भारत आए. ऐसे लोगों से भारत में स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैल चुका है. भारत यह स्‍टेज पार कर चुका है.

दूसरा चरण : इसमें वो लोग प्रभावित होते हैं, जो किसी ना किसी ऐसे संक्रमित शख़्स के संपर्क में आए जो विदेश यात्रा से लौटे थे.

तीसरा चरण : यह ख़तरनाक स्तर है. इसमें कोरोना वायरस का ‘कम्युनिटी ट्रांसमिशन’ होता है. भारत सरकार इस चरण को लेकर न केवल चिंतित है, बल्‍कि संजीदा व सचेत भी है. जब कोई व्यक्ति किसी ज्ञात संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना या वायरस से संक्रमित देश की यात्रा किए बिना ही इसका शिकार हो जाता है, तब माना जाएगा कि कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो चुका है.

चौथा चरण : कोरोना वायरस का संक्रमण महामारी का रूप ले लेता है.

भारत में ना आने पाए कोरोना वायरस की तीसरी स्टेज, वरना…

चीन और इटली में हुआ था कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन

चीन और इटली जैसे देश में कोरोना वायरस का कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन हुआ था. वहां दूसरे स्टेज में कोरोना के करीब 300 मरीज थे, लेकिन तीसरा स्टेज आते ही मरीजों की संख्या हजारों में हो गई.

तीसरे स्‍टेज से कैसे निपटेगा भारत

तीसरे चरण में संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ जाएगी क्‍योंकि भारत में अभी जितने लैब हैं उनमें सभी लोगों के टेस्ट पूरे नहीं किए जा सकते. भारत सरकार के अनुसार देश में 70 से ज़्यादा टेस्टिंग यूनिट हैं. ICMR के मुताबिक़ इस हफ़्ते के अंत तक क़रीब 50 और सरकारी लैब कोविड-19 की जांच के लिए उपलब्‍ध हो जाएंगे. दूसरी ओर, कोविड-19 की जांच के लिए भारत ने WHO से क़रीब दस लाख किट और माँगी हैं. ICMR का यह भी दावा है कि 23 मार्च तक भारत में दो ऐसे लैब तैयार हो जाएंगे, जहां 1400 टेस्ट रोजाना हो सकेंगे. इससे तीन घंटे में कोविड-19 की जांच की जा सकेगी.

LIVE TV