कोरोना वायरस संक्रमण में कमी आने पर देशभर में एक बार फिर आगरा मॉडल चर्चाओं में…..

कोरोना वायरस संक्रमण में कमी आने पर देशभर में एक बार फिर आगरा मॉडल चर्चाओं में है। 144 केस एक दिन में मिलने के चरम पर पहुंचने के करीब 15 दिन बाद ही यहां 44 केस एक दिन तक का स्‍तर आ गया है। नए केसों में आई ये गिरावट आगरावासियों के लिए सुकून भरी खबर ही है। शुक्रवार को नए केसों की संख्‍या में और गिरावट दर्ज की गई थी। दिनभर में 44 नए केस सामने आने से वर्तमान में 681 ही एक्टिव केस रह गए हैं। इससे पहले गुरुवार को नए केस 48 केस रिपोर्ट हुए थे। अब कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 5852 पर आ गई है। अागरा में अब तक कुल 5,043 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शुक्रवार तक 194596 लोगों की जांच हो चुकी है, इससे पहले गुरुवार तक 1,92,007 लोगों की जांच हुई थी। ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 86.18 फीसद हो गई है। मृतक संख्‍या 128 है।

कोरोना संक्रमित 681 मरीजों का चल रहा इलाज

जूनियर डाक्टर, बैंक कर्मी सहित कोरोना के शुक्रवार को 44 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 5842 पहुंच गई है। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है। कोरोना के नए केस में गिरावट आई है, सितंबर में एक दिन में 100 से अधिक नए केस आ रहे थे। अब नए केस की संख्या 50 से कम हो गई है। 31 साल के जूनियर डाक्टर, बैंककर्मी, 77 साल के संजय प्लेस, 74 साल के आवास विकास कालोनी निवासी मरीज सहित 44 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित 5043 मरीज ठीक हो चुके हैं, 128 मरीज की मौत हुई है। अब कोरोना संक्रमित 681 मरीजों का इलाज चल रहा है।

एम्बुलेंस सेवाएंं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

अक्‍टूबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अक्‍टूबर, 48 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5808, 128 की मौत, 4875 लोग हुए ठीक।

02 अक्‍टूबर, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5852, 128 की मौत, 5043 लोग हुए ठीक। 

LIVE TV