कोरोना वायरस ने बदली फिल्मों की आने की डेट, मिशन इम्पॉसिबल से लेकर स्पाइडर-मैन तक…

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में सभी जरुरी काम रुक गए और कई फिल्मों की रिलीड डेट पर भी रोक लगानी पड़ी. इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.

far from home

 

 

अब टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल सीरीज के अगले दो भाग सात और आठ की रिलीज में देरी होगी। पैरामाउंट पिक्चर्स ने COVID-19 संकट के चलते नई डेटस पर रिलीज करने का फैसला किया है। इसके अलावा मार्वेल की ‘स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम’ की अगली सीरीज जो अगले साल जुलाई महीने में रिलीज होने वाली थी अब अगले साल के आखिर में 5 नवंबर को रिलीज होगी। इसके साथ ही ‘स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स’ के सीक्वल की रिलीज में भी देरी हो रही है।

रामायण के जामवंत को क्यों मारा था रामानंद सागर ने जोरदार थप्पड़

इसी क्रम में डॉक्टर स्ट्रेंज की मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है। 2016 में आई बेनेडिक्ट कंबरबैच फिल्म की अगली मार्वेल सीक्वल को 25 मार्च, 2022 तक आगे बढ़ा दिया हैं। रिलीज की तारीख में यह बदलाव कोरोना की वजह से बताया जा रहा हैं।

इससे पहले मार्वेल स्टूडियोज की अगली फिल्म ब्लैक विडो की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई थी। अमेरिका में ब्लैक विडो जहां 1 मई को रिलीज होने वाली थी वहीं भारत में इसकी रिलीज की तारीख 30 अप्रैल थी लेकिन कोरोना के संक्रमण की वजह से स्कारलेट की यह फिल्म की रिलीज डेट आगे टाल दी गई है। हालांकि अभी अगली रिलीज की तारीख सामने नहीं आई है।

आपको बता दें नो टाइम टू डाई, अ क्वाइट प्लेस पार्ट -2 और मुलान जैसी हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट भी कोरोना वायरस की महामारी के कारण आगे बढ़ा दी गई है। कोरोना वायरस के कारण विभिन्न देशों में थिएटर आदि बंद कर दिए गए हैं।

 

 

LIVE TV