कोरोना वायरस का कोहराम,  यूपी में 9 लोग पाए गए पॉजिटिव

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े में 9 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 77 लोगों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है. जानकारी के अनुसार 469 लोगों की लैब रिपोर्ट निगेटिव आई है.

कोरोना वायरस

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना प्रभावित देशों से आए 3253 यात्रियों को विभिन्न जिला सर्विलांस यूनिट के माध्यम से जांचा गया. गुरुवार को 739 यात्रियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

विभाग के अनुसार पॉजिटिव केसों के संपर्क में आए दिल्ली, गाजियाबाद और आगरा के 528 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. उनकी सेहत ठीक है. इनमें से 8 लोगों को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती किया गया है.

भारत का सबसे खूबसूरत सूर्योदय और सूर्यास्त, स्वामी विवेकानंद के ध्यान की धरती

सभी की हालत स्थिर है. वहीं चीन से लौटे 1961 लोगों ने अपना 28 दिन का ऑब्जर्वेशन पीरियड पूरा कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एनआईवी, पुणे और केजीएमयू में टेस्टिंग के लिए कुल 554 सैंपल भेजे गए थे. इनमें से पुणे में 5, केजीएमयू लखनऊ में 366, एनसीडीसी दिल्ली में 177 और बीएचयू वाराणसी में 6 सैंपल की जांच की गई. इनमें 9 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 469 सैंपल में कोरोना वायरस नहीं मिला है. 77 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

 

 

 

LIVE TV