कोरोना वायरस अलर्टः नेपाल से सटे इलाकों मे तेजी से फैल रही ये बीमारी

Reporter Akhileshwar Tiwaari

बलरामपुर – जनपद बलरामपुर नेपाल राष्ट्र की सीमा से सटा हुआ जिला है । पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस की तेजी से फैलने की जिस प्रकार की घटनाएं चीन में बढ़ रही हैं, उसको देखते हुए नेपाल के रास्ते आवाजाही पर पूरी तरह से निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है।

नेपाल से भारत आने वाले सभी यात्रियों की मेडिकल चेक अप करने के बाद ही भारत में आने की इजाजत दी जा रही है।

कोरोना वायरस के संभावनाओं से बचने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है । जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि बलरामपुर जिला नेपाल सीमा से सटा हुआ जिला है ।

खुली सीमा होने के कारण यहां पर ग्रामीण क्षेत्रों से हुई आवाजाही लगातार होती है। हर संभावित आने जाने वाले रास्तों के आसपास आधा दर्जन से अधिक मेडिकल कैंप की व्यवस्था कराई जा रही है।

इंटर कॉलेज के बाहर छात्राओं और लड़कों के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल

जहां पर नेपाल से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पूछताछ के उपरांत मेडिकल चेकअप की जाती है और उसके बाद ही अंदर आने की इजाजत दी जा रही है। उन्होंने जनपद वासियों से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की भी अपील की है ।

LIVE TV