कोरोना मृतकों की भस्म से बनेगा पार्क, जानें कहाँ और क्‍यों

मध्य प्रदेश: भोपाल में कोरोना वायरस से मरे लोगों की भस्म का खाद के रूप में उपयोग कर उनकी याद में भदभदा विश्राम घाट में ही एक पार्क विकसित किया जाएगा. यह जानकारी रविवार को समिति के सचिव मम्तेश शर्मा ने दी. शर्मा के मुताबिक, कोरोना काल में लोगों के अंतिम संस्‍कार की वजह से करीब 21 ट्रक भस्म हमारे विश्राम घाट में जमा हो गई, जोकि अब पार्क के विकास में काम आएगी.

शर्मा ने कहा, ‘भदभदा विश्राम घाट में 15 मार्च से 15 जून तक 90 दिनों की अवधि के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार 6,000 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इनमें से अधिकांश के परिजन कोरोना महामारी के कारण लगे पाबंदियों की वजह से पवित्र नदियों में प्रवाहित करने के लिए अपने परिचितों की थोड़ा-थोड़ा भस्म एवं हड्डी के बचे हुए टुकड़े ले गये और अधिकांश भस्म को वहीं पर छोड़ गये थे.’ उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में जमा भस्म को नर्मदा नदी में प्रवाहित करना पर्यावरण के नजरिए से ठीक नहीं है.

यह पार्क जापान की ‘मियावाकी तकनीक’ पर विकसित किया जा रहा है और इस पार्क में करीब 3,500 से 4,000 पौधे लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस तकनीक के तहत इन पौधों को पेड़ बनने में 15 से 18 महीने लगेंगे.

LIVE TV