कोरोना महामारी के बीच ट्रंप ने की भविष्यवाणी, कहा- रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में फिर से लौटेगी

अमेरिका में सत्ता ना मिलने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तरह-तरह के दांव खेल रहे हैं। अकसर ट्रंप अपने अजीबो-गरीब बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर से ट्रंप ने अपनी वापसी का दावा करते हुए सभी को हैरान कर दिया। गौरतलब है कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति के चुनाव में ट्रंप ने जमीनी स्तर से काफी काम किया था लेकिन मतगणना के नतीजों से वह निराश हुए। जिसके बाद अब वह साल 2024 में अपनी वापसी के लिए कमर कसते हुए नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर उत्तरी कैरोलिना रिपब्लिकन कन्वेंशन में ट्रंप ने कहा कि, “हम उत्तरी कैरोलिना एक बार फिर से जीतेंगे  इसके लिए जमीनी स्तर पर काम चालू है। हम एक साल में उत्तरी कैरोलिना के महान राज्य को आगे बढ़ाएंगे।”

जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तरी कैरोलिना रिपब्लिकन का गढ़ माना जाता है। रिपब्लिकन ने पिछले 13 राष्ट्रपति चुनावों में से 11 में उत्तरी कैरोलिना जीता है। डेमोक्रेट जिमी कार्टर और बराक ओबामा भी क्रमशः 1976 और 2008 में ही यहां जीते थे। डोनाल्ड ट्रंप भी 2020 के नॉर्थ कैरोलिना से चुनाव जीतकर व्हाइट हाउस पहुंचे थे। पीछले साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति में ट्रंप के हाथ से सत्ता निकल गई लेकिन चुनाव नतीजों के बाद भी उनके लिए इस पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल रहा। खैर अब उन्होंने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को चेतावनी दे दी है। वहीं जमीनी स्तर से रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ता अपना परचम लहराने की कोशिश में लग चुके हैं। लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या ट्रंप ने जो दावा किया है वह सच कर पाएंगे?

LIVE TV