कोरोना महामारी के चलते चीन में फिर लौटा बुबोनिक प्लेग, सरकार ने किया अलर्ट जारी

कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश निपट नहीं पाया है। इसी बीच चीन में एक और नई घातक बीमारी ने दस्तक दी है। आपको बता दे चीन के बयन्नुर में बुबोनिक प्लेग का ताजा मामला सामने आया है। बुबोनिक प्लेग के दस्तक को बाद सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। पीपुल्स डेली के मुताबिक बुबोनिक प्लेग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सरकार ने तीन स्तर की चेतावनी जारी की है। वही चीनी प्रशासन ने एक गांव को सील कर दिया है । बता दे कि चीन में एक तीन साल का बच्चा बुबोनिक प्लेग से संक्रमित पाया गया है ।  

बुबोनिक प्लेग की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने बीमार और मृत मर्मोट मिलने पर फौरन सूचित करने को कहा है। इसके साथ ही जीवों के शिकार ना करने और उन्हें खाने से बचने के लिए सख्त आदेश दिया है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक मंगोलिया के खोद प्रांत में बुबोनिक प्लेग के दो संदिग्ध मामले सामने आए थे। बता दे दोनों भाइयों ने खरगोश का मांस खाया था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बुबोनिक की वजह से इंसानों में कोरोना के तरह जानलेवा खतरा है। सरकारी निर्देश में कहा गया, “लोगों को चाहिए कि वे सुरक्षा के प्रति खुद को जागरुक करने की क्षमता विकसित करें. अगर उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित असामान्य परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है तो इस बारे में बताएं.”

ब्लैक डेथ के नाम से मशहूर बुबोनिक प्लेग एक संक्रामक और घातक बीमारी है। यह ज्यादातर रोडेंट्स से फैलता है. यह बीमारी आमतौर पर पिस्सू के काटने से फैलती है जो चूहे, खरगोश और गिलहरी जैसे संक्रमित जीवों पर भोजन के लिए निर्भर करता है। यह अब एक जानलेवा बीमारी है जिसके साल 2010 से 2015 तक दुनियाभर में 3,248 मामले सामने आए। इस वजह से 584 लोगों की जान गयी थी।

LIVE TV