कोरोना परिवार के 7सदस्य जो पूरी दुनिया में मचा रहें कोहराम,जाने कौन से है…

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से सभी देश परेशान है। कोरोना वायरस  से संक्रमित मरीजों के लगातार संख्या बढ़ने के साथ ही डॉक्टरों सरकार की नींद उड़ा दी है। इस स्थिति से बचने के लिए सभी जगहों को लॉकडाउन किया जा रहा है ।भारत में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों के 397 मामले सामने आ चुके है। वही अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए, 23 मार्च से लेकर 31 मार्च तक देशभर के 80 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है।परिवार के ये 7 वायरस

 क्या आपको पता है  कोरोना वायरस कितने प्रकार के होता है।  तो आज हम आपको बतातें है की कोरोना वायरस के सदस्यों की संख्या 7 है, जो दुनियाभर में लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। यह लोगों के लिए इसलिए भी हानिकारक है क्योंकि इसके लक्षण देर से दिखाई देते है।इसकी शुरुआत आम सर्दी जुकाम की तरह होता है तो आइए जानते है ये 7 कोविड कौन-कौन से है –

 

ओलंपिक्स कमिटी ने जताई अपने खिलाड़ियों को लेकर चिंता, सभी के विरोध के बीच क्या आगे बढ़ेगा टोक्यो ओलंपिक? जानें यहां…

HCOV- 229-E-मानव कोरोना वायरस 229-E कोरोना परिवार का पहला वायरस है जो लोगों और चमगादड़ों में फैलता है।

HCOV- NL-63-यह कोरोना परिवार का दूसरा वायरस है जो 2004 में सामने आया था. इसकी शुरुआत भी सर्दी से ही होती है।

HCOV-OC-43-यह कोरोना परिवार का तीसरा वायरस है।

सार्स-ये कोरोना परिवार का है चौथा वायरस है जो सबसे पहले 2003 में चीन में पाया गया था।

HCOV-HKU1-यह कोरोना परिवार का पांचवा वायरस है जो 2005 में आया. ये हांगकांग में पाया गया था।

मर्स-कोरोना परिवार का छठा वायरस 2012 में सामने आया था जिसे सऊदी में खोजा गया था।

Covid 19-सांतवा वायरस कोविड दिसंबर 2019 में चीन के वुहान से सामने आया और अब विकराल रूप धारण तर चुका है।

 

 

 

 

 

 

LIVE TV