ओलंपिक्स कमिटी ने जताई अपने खिलाड़ियों को लेकर चिंता, सभी के विरोध के बीच क्या आगे बढ़ेगा टोक्यो ओलंपिक? जानें यहां…

कोरोना वायरस ने दुनिया में हाहाकार की स्थिति पैदा कर दी है. हर देश अपने लोगों को दूसरे देशों से लाने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच कई लोगों की इस महामारी से मरने और संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही है. ऐसे में कई अवॉर्ड, खेल की दुनिया के कई मैच रद्द कर दिए गए. लेकिन टोक्यो ओलंपिक को लेकर जापान अभी भी अपनी बात से अडिग है. लेकिन कई समितियां इस बात का विरोध कर चुकी हैं.

olympics

ऐसे में रविवार को सूत्रो के मुताबिक खबर आती है कि टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने समर ओलंपिक आयोजित करने के लिए संभावित विकल्पों को तैयार करना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने कहा, जापानी सरकार के रुख के मुताबिक इसे स्थगित करना ही एक विकल्प नहीं है।

सीएम योगी ने किए 25 मार्च तक यूपी के 15 जिलों को लॉकडाउन, दूसरे राज्यों की बसे इन जिलों में नहीं आ पाएंगी

कोरोनो वायरस के प्रकोप ने दुनियाभर में खेल के कई इवेंटों को बाधित कर दिया है। मगर जापान कह रहा है कि इसका आजोज  हम करेंगे। सरकार के शीर्ष प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था कि टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने का विचार नहीं है।

हालांकि, ओलंपिक्स कमिटी (एनआईएफ) चाहती है कि टोक्यो ओलिंपिक खेलों का आयोजन तभी किया जाए जब दुनियाभर में कोरोना वायरस पर काबू पा लिया जाए। एनआईएफ ने आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक को इस बाबत पत्र भेजा जिस पर इसके अध्यक्ष और महासचिव के हस्ताक्षर थे।

पत्र में लिखा था, ‘हमारी स्पष्ट सिफारिश है कि तोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन तब तक नहीं हो जब तक कोविड-19 से पैदा हुए हालात पर दुनिया भर में नियंत्रण नहीं कर लिया जाए।’

एनआईएफ ने कहा कि वह अपने देश में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। उसने कहा कि यह उसके खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण समय है, क्योंकि देश में सभी खेल गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।

LIVE TV