कोरोना के मामले में सख्त है यह प्रदेश सरकार, लॉकडाउन अभी भी जारी

देश में कोरोना के नए मामलों में दिन-प्रतिदिन कमी आती जा रही है। व कोरोना से देश को बिगड़े हालातों में भी सुधार आता जा रहा है। पर अभी भी इस राज्य ने कोरोना को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। कोरोना के मामले में ये राज्य किसी भी तरह की चूक नही करना चाहता जिसके कारण यहां कई पाबंदी लगाई गई हैं। यह राज्य कोई और नही बल्कि ओडिशा है। बतादें कि नवीन पटनायक की अगुवाइ में चलने वाली ओडिशा सरकार ने कोरोना को लेकर कड़े दिशानिर्देश बनाये हैं। ओडिशा सरकार ने शनिवार को एक एलान किया कि राज्स में सभी कंटेन्मेंट जोनों में 30 नवंबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा।


यदि बात करें जारी किए गए आंकड़ों की तो ओडिशा में अब तक कोरोना के कुल 290,119 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें राहत की बात यह है कि कुल 2,73,838 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,325 रही। बताया जा रहा है कि ओडिशा में अब सिर्फ 14,906 मामले शेष रह गए हैं। स्वास्थ विभाग के एक अधिकारी द्वारा दी गए जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में कुल 1,475 नए मामले सामने आ चुके हैं वहीं ठीक होने वालों की संख्या 1,895 रही।

जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 बताई जा रही है। बतादें कि ओडिशा कोरोना को लेकर इतना सतर्क है कि अभी तक इस प्रदेश ने 4.09 मिलियन कोरोना के सौपलों का परिक्षण कर लिया है। किये गए परिक्षणों में 44,509 सौंपलों को कल जांचा गया है।

LIVE TV