कोरोना के भयावह आंकड़ें : 4 में से 1 व्यक्ति में 150 दिन भी नहीं टिकी एंटीबॉडी

अन्य देशों की अपेक्षा कोरोना वायरस का भारत में अलग ही रूप दिख रहा है। इस बहरूपिया वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी भारतीयों को लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रख पा रही हैं। लिहाजा लोगों में दोबारा संक्रमण हो रहा है।

आईसीएमआर के अनुसार अभी तक 4.5 फीसदी(5 लाख) से भी अधिक लोगों को एक से अधिक बार संक्रमण हो चुका है। जबकि विश्व स्तर पर दोबारा से संक्रमण होने की दर महज 1 फीसदी है।
संक्रमितों में विकसित होने वाली एंटीबॉडी को लेकर पहली बार वैज्ञानिकों के हाथ कामयाबी लगी। इनके अनुसार चार में से 1 व्यक्ति में 150 दिन भी एंटीबॉडी नहीं टिक सकी। संक्रमित होने के 60 दिन बार इन लोगों के शरीर में प्लाज्मा भी धीरे-धीरे बेअसर होने लगा। वहीं वैज्ञानिकों का मानना तो यहां तक है कि भारत में कोरोना को लेकर जारी हो रहे सरकारी आंकड़े भी अधिक गंभीर हैं।

LIVE TV