कोरोना के बीच अमेरिका को मिली खुशखबरी, अब वैक्सीन का इंतजार हुआ खत्म

अमेरिका (America) में कोरोना महामारी का कहर साफ देखने को मिल रहा है। अब अमेरिका को सिर्फ वैक्सीन का ही सहारा है। अमेरिका के बिगड़े हालातों को सामान्य करने के लिए कोविड-19 की वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) से सभी को बहुत उम्मीद है। इसी कड़ी में अमेरिका के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि अमेरिका में बढ़ते मौत दर को ध्यान में रखते हुए पहली वैक्सीन लाने की योजना बन रही है।

जानकारी के मुताबिक अमेरिका में अगामी 2 हफ्तों में कोविड-19 का टीका लगाया जा सकता है। अमेरिका का कोरोना से मरने वाला आंकड़ा दरा देने वाला है। वहीं कोरोना के कहर को कम करने के लिए अमेरिका टीकाकरण करने की घोषणा कर चुका है।यदि बात करें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मुख्य सलाहकार की तो उन्होंने अपने एक कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 2020 के अंत तक अमेरिका के 2 करोड़ लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा चुकी होगी। साथ ही अहम जानकारी देते हुए कहा कि 2021 के मध्य तक अमेरिका के अधिकतर लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगा दी जाएगी।

इसी कड़ी में यूएस वैक्सीन कार्यक्रम की देख रेख कर रहे GlaxoSmithKline के एक पूर्व कार्यकारी अधिकारी Moncef Slaoui ने एक अखबार के माध्यम से बताया कि कोविड-19 वैक्सीन लोगों तक पहुंचाने से पहले अनिमति लेनी होगी। साथ ही बताया कि यह अनुमति 24 घंटे में मिल जाएगी जिसके बाद अमेरिका में जल्द ही टीकाकरण की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।

LIVE TV