कोरोना के चलते लखनऊ में 75 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम

लखनऊ. कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, राजधानी के हॉटस्पाट इलाकों में शामिल फूलबाग की एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई। मौत के बाद व्रद्धा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कोरोना की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही म्रतक महिला का शव दफना दिया गया था। बाद में जांच रिपोर्ट पॉजिटव आने पर निजी अस्पताल को सैनिटाइज करते हुए 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना की वजह से लखनऊ में ये चौथी मौत हुई है।

कैसरबाग की रहने वाली 75 साल की अनवरी बेगम को शुक्रवार को ब्रेन हैमरेज हुआ, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें गोलागंज स्थित आलमाइटी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें होल्डिंग एरिया में रखा गया और नियमानुसार कोरोना की जांच भी हुई। अस्पताल संचालक आलोक सिंह का कहना है कि परिजन इलाज में असमर्थता जताते हुए जांच रिपोर्ट आए बिना ही वृद्धा को लेकर चले गए। घर पहुंचने के एक घंटे के अंदर ही व्रद्ध महिला ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों ने वृद्धा के शव को धार्मिक रीति-रिवाज़ से दफना भी दिया। शनिवार देर शाम को वृद्धा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटव आ गई। इस पर अस्पताल के संबंधित स्टाफ को एहतियातन क्वारंटीन कर दिया गया और कोरोना वायरस की जांच के लिए सभी के नमूने लिए गए हैं।

LIVE TV