कोरोना के चलते रुकी ‘पठान’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग, इनको पहुंचेगा सबसे ज़्यादा नुक्सान

इस समय देश कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जूझ रहा है। हर दिन तेज़ी से बढ़ते कोरोना के मामले सरकार और आम आदमी, दोनों के लिए चुनौतियां पैदा कर रहा है। ऐसे में घर से बाहर निकलना कोई खतरे से खाली नहीं है। अगर कोरोना प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र का नाम सबसे ऊपर आता है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना का हब बन चुकी है। पिछले साल की तरह इस साल भी महाराष्ट्र सरकार ने सख्ती करना शुरू कर दी है और नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान हो चुका है। ज़ाहिर है कि ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी इसका ख़ासा प्रभाव दिखाई दे रहा है। कई बड़े-बड़े सुपरस्टार भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा उठाए जा रहे कदमों से जहां एक तरफ मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं फिल्मों की शूटिंग भी रोकी जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई फिल्म सिटी में चल रही ‘पठान’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग फिर से रोक दी गई है। FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने मीडिया को बताया है कि कुछ दिनों के लिए इन फिल्मों के सेट का काम रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि, ‘फिल्म सिटी में तीन फिल्मों के सेट बन रहे थे। पहली शाहरुख खान की पठान, दूसरी रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र और तीसरी डायरेक्टर विक्रमादिक्य मोटवानी की अपकमिंग फिल्म। हर एक सेट पर रोज 250 वर्कर्स काम कर रहे थे। यह काम लगभग एक महीने चलने वाला था लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से इनकी रोजी-रोटी पर मार पड़ेगी।’

‘पठान’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ दोनों ही बिग बजट फिल्में हैं, जिनके सेट्स पर वर्कर्स को लम्बे समय के लिए काम मिलने वाला था लेकिन कोरोना की वजह से अब इन्हें घर बैठना पड़ेगा और हालात सामान्य होने का इंतजार करना पड़ेगा। जब कोरोना के मामलों में गिरावट आएगी और महाराष्ट्र सरकार नियमों में थोड़ी सहूलियत देगी, तब इन फिल्मों के सेट निर्माण का काम दोबारा शुरू होगा।

LIVE TV