कोरोना की दूसरी लहर के बीच भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा शुरू, कुछ खास लोग ही हुए शामिल

देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। इसी बीच ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा शुरू हो चुकी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हर साल इस यात्रा के शुरु होते ही देश-विदेश से भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आते थे। लेकिन इस साल कोरोना महामारी के मद्देनजर श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेंगे। संक्रमण की दूसरी लहर के बीच निकाली जाने वाली भगवान जगन्नाथ की यात्रा में कुछ सीमित व खास लोगों को ही आमंत्रित किया है। वहीं यात्रा में शामिल हुए भक्तों ने भगवान से इस महामारी को जल्ददूर करने की कामना की। फिलहाल सभी कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए यात्रा को निकाला जा रहा है।

LIVE TV