कोरोना की तीसरी लहर से पहले मानवाधिकार आयोग आया सामने, कहा- मरीजों के लिए ऑक्सीजन और सभी जरूरी दवा सुनिश्चित करें

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज यह महामारी विकराल रूप लेती जा रही है। इस से होने वाली तबाही अब बेकाबू होती नजर आ रही है। लोग पूरी तरह से आस खो चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमितों को भी इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कई मरीज ऐसे भी होते हैं जिन्हें समय पर कोई चिकित्सा नहीं मिल पाती जिसके कारण उन्हें जान कवानी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मानवता की रक्षा करने के लिए मावाधिकार आयोग (एनएचआरसी) सामने आया है। आयोग ने केंद्र सरकार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि ऑक्सीजन के साथ साथ जरूरी दवाओं और उपकरणों की सभी तक पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए।

इसे लेकर मानवाधिकार आयोग द्वारा एक एडवाइजरी भी जारी की गई जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा सभी के लिए मुफ्त होने की बात कही गई है। इसी के साथ एडवाजरी में कहा गया कि गर कहीं सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में बेड उपलब्ध न हो तो स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है कि वह पीड़ित को दूसरी जगह बेड की व्यवस्था करके दे। आयोग के द्वारा संक्रमित लोगों के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाने का सुझाव दिया गया जिससे उन्हें इलाज के लिए दर-दर न भटकना पड़े। केंद्र और राज्य सरकार से अपील करते हुए आयोग ने यह भी कहा कि जरूरी स्वास्थय सेवाओं की पुष्टि अपने स्तर से करनी चाहिए। यह वैश्विक महामारी है इससे हम सभी को एक साथ मिल कर लड़ना होगा।

LIVE TV