उत्तर कोरिया पर ठंडा पड़ा अमेरिका, चीन के साथ मिलकर निकालेगा हल
वाशिंगटन| व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु मसले पर कोई लक्ष्मण रेखा खींचे जाने की उम्मीद नहीं करता और वाशिंगटन इस मुद्दे के समाधान के लिए चीन के साथ लगातार काम करता रहेगा। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने कहा, “लक्ष्मण रेखा खींचना अतीत में कारगर नहीं हुआ था।”
कोरियाई प्रायद्वीप पर अमेरिका हुआ नर्म
उन्होंने कहा, “वह (ट्रंप) अपनी योजना का खुलासा नहीं करते और मुझे लगता है कि वह हरगिज यह खुलासा नहीं करेंगे कि वह किसी भी सैन्य या अन्य गतिविधि के बारे में क्या कदम उठाएंगे।”
हालांकि स्पाइसर ने साथ ही कहा कि इस महीने की शुरुआत में सीरिया के एक सैन्य हवाई क्षेत्र पर बम गिराने का अमेरिका का फैसला इस बात का सूचक है कि जब भी जरूरी होगा, ट्रंप जरूरी कदम उठाएंगे।
स्पाइसर ने कहा, “मुझे लगता है कि सीरिया में उन्होंने जो कदम उठाया, वह दर्शाता है कि जब भी जरूरी होगा, राष्ट्रपति निर्णायक कार्रवाई करेंगे।”
स्पाइसर ने कहा कि अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु मुद्दे पर चीन के साथ काम करेगा।
उन्होंने कहा, “हम इस मसले के समाधान के लिए चीन के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।”