कोपा अमेरिका : क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे रोचक

कोपा अमेरिकाहवाना: कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण के क्वार्टर फाइनल मुकाबले रोचक और उत्साह से भरे होंगे, क्योंकि अंतिम-8 में पहुंचने वाली टीमें या तो टूर्नामेंट की मजबूत टीमें हैं या फिर वह टीमें हैं जिनसे इस दौर में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी।

इन आठ टीमों में अर्जेंटीना शामिल है। वहीं, मेक्सिको और चिली जैसी मजबूत टीमें एक दूसरे को बाहर करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। कोलंबिया और अमेरिका पर भी सबकी नजरें होंगी।

कोपा अमेरिका का पहला क्वार्टर फाइनल

पहला क्वार्टर फाइनल गुरुवार को अमेरिका और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा। शुक्रवार को पेरू और कोलंबिया की टीमें आमने-सामने होंगी।

शनिवार को मेक्सिको और चिली सांटा क्लारा में आमने-सामने होंगी। वहीं अर्जेटीना और वेनेजुएला की टीमें भी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। ब्राजील और उरुग्वे जैसी मजबूत टीमों के बाहर हो जाने के बाद लियोनेल मेसी की अर्जेटीना खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

वहीं मेक्सिको की टीम अभी तक कोपा अमेरिका में अपराजित रही है। उसे दरकिनार करना किसी भी के लिए खतरा साबित हो सकता है। चिली हालांकि अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाई है, लेकिन मौजूदा चैम्पियन होने के नाते उस पर भी सबकी नजरें टिकी हैं।

LIVE TV