जहर उगलती फैक्ट्रियों से परेशान स्थानीय निवासी, लोगों ने प्रशासन के खिलाफ व्यक्त किया आक्रोश

कोटद्वार। कोटद्वार तहसील के अंतर्गत भाबर क्षेत्र के जसोदरपुर इंडस्ट्री एरिया लोगो के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। स्टील प्लांट की लगी फेक्ट्रियों से निकलने वाले धुंए की चपेट मे स्थानीय लोग आ रहे हैं और गंभीर प्रकार की बीमारियां घेर रही है।

कोटद्वार तहसील

कई बार ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन भी किया गया है कि इन फेक्ट्रियों को मानको के अनुरूप संचालित किया जाए। लेकिन प्रशासन औऱ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा मात्र खाने पूर्ति के लिए फेक्ट्रियो को निर्देशित किया जाता है,लेकिन कुछ समय बाद फिर वही स्थिति हो जाती है। फेक्ट्रियों के इस तांडव से परेशान होकर आज जसोदरपुर इंडस्ट्री के आसपास निवास कर रहे लोगो ने तहसील में पंहुच कर प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर  तुरन्त फेक्ट्रियो से जनता को राहत दिलाने की मांग की।

वहीं आक्रोशित लोगों का कहना है कि फेक्ट्री से हो रहे प्रदूषण से बच्चो बूड़ो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसे फसलो को भी काफी नुकसान हो रहा है यदि बाहर कपड़े सुखाते है तो वह कपड़े काले पड़ जाते है। जिसे हमे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसकी शिकायत हमने कई बार की है लेकिन कभी भी हमे इस समस्या से निजात नही मिल पाई है।

दिल्ली वालो के लिए खुशखबरी , बिजली कि दरो में कटौती से मिली बड़ी राहत…

वही उपजिलाधिकारी का कहना है कि फैक्ट्रियों से हो रहे प्रदूषण को लेकर कुछ महिला आई उनके द्वारा ज्ञापन दिया गया जसोधरपूर इंडस्ट्रियल एरिया में प्रदूषण फैला रही है अगर   यह फैक्ट्रियां मानकों के अनुरूप काम नहीं कर रही है तो इन फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण किया जाएगा अगर मानकों के अनुरूप नहीं पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

 

LIVE TV